UP DELED Admission 2024: डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से शुरू हो जाएगा। वेबसाइट https://updeled.gov.in पर नौ अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया गया है।
UP DELED Admission 2024: नौ अक्तूबर तक किया जा सकता आवेदन
UP DELED Admission 2024: आवेदन के बाद 10 अक्तूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। 12 अक्तूबर तक आवेदन का प्रिंट लिया जा सकता है। डीएलएड का प्रशिक्षण लेकर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी मिल सकती है। पिछले कई वर्ष से शिक्षकों की भर्ती नहीं आई है। इसलिए इसके प्रति रुझान भी कम हुआ है और कुछ सीटें खाली रह गई हैं।
प्रदेश भर के 66 डायट में डीएलएड की 10,600 सीटें हैं। इसके अलावा प्रदेशभर में 3100 निजी डीएलएड कालेज हैं। उनमें 2.28 लाख सीटें हैं। सत्र 2023-24 की करीब 50 हजार सीटें खाली रह गई थीं। इसमें चयन के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के गुणांक के आधार पर मेरिट बनेगी। टॉप मेरिट वालों को डायट में प्रवेश मिलेगा। यह दो वर्षीय प्रशिक्षण है। डायट में प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 10,200 रुपये है। जबकि निजी विद्यालयों में प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 41,000 रुपये है।
UP DELED Admission 2024: परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इसमें स्नातक उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 अक्तूबर को मेरिट जारी होगी। 17 से 30 अक्तूबर तक मेरिट के आधार पर काउंसलिंग और विद्यालय आवंटन होगा।